Wednesday, November 29, 2023
spot_img

PHOTOS: पीएम मोदी ने बताये उत्तराखंड के दो सबसे मनोरम स्थल, तस्वीरें साझा करते लिखा पोस्ट

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर थे. इस दौरान पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ के अलावा कई अन्य स्थलों का भी दौरा किया और वहां पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने अपने उसी दौरे से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की है और बताया कि आखिर किन जगहों ने उनका दिल जीता है.

Narendra Modi

शनिवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर चार तस्वीरें साझा की. साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिसे आपको भी पढ़ना चाहिए. उन्होंने लिखा कि अगर कोई मुझसे पूछे कि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखनी चाहिए तो वह कौन सी जगह होगी?

Narendra Modi

आगे उन्होंने कहा, ‘तो मैं कहूंगा कि आपको उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर अवश्य देखने चाहिए.’ पीएम मोदी ने बताया कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.

Narendra Modi

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट ने आगे उन्होंने हुए यह भी कहा है कि इस बात एमन कोई शक नहीं है कि उत्तराखंड में घूमने लायक कई प्रसिद्ध जगहें हैं और मैंने भी अक्सर राज्य का दौरा किया है.

Narendra Modi

इस जगहों में केदारनाथ और बद्रीनाथ के पवित्र स्थान शामिल हैं, जो सबसे यादगार अनुभव हैं. लेकिन, कई वर्षों के बाद पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर में लौटना इस दौरे का सबसे विशेष पल रहा.

Narendra Modi

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे के तहत पार्वती कुंड एवं जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की तथा पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments