Monday, March 27, 2023
spot_img

PM Modi रविवार को करेंगे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उदघाटन, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें

bengaluru-mysore expressway

Bengaluru-Mysuru Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कल बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उदघाटन होने वाला है. इस एक्सप्रेसवे के उदघाटन के बाद इस मार्ग में सफर करने वाले यात्रियों को काफी आसानी होने वाली है. एक्सप्रेसवे की वजह से आज महज 75 मिनट में ही बेंगलुरु से मैसूर तक का सफर तय कर सकेंगे.

bengaluru-mysore expressway

इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद आप महज 75 मिनट में ही 118 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे. फिलहाल इन दोनों शहरों के बीच सफर करने में 3 घंटे तक का समय लग जाता है.

bengaluru-mysore expressway

सामने आयी जानकारी की माने तो बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को विकसित करने में 8,480 करोड़ रुपये की लागत आयी है.

bengaluru-mysore expressway

जानकारी के लिए बता दें इस एक्सप्रेसवे को दो चरणों में तैयार किया गया है. इसमें से पहले खंड एक 52 किलोमीटर लम्बा ग्रीन फील्ड है जिसमें 5 बाईपास हैं.

bengaluru-mysore expressway

जानकारी के लिए बता दें इस एक्सप्रेसवे को दो चरणों में तैयार किया गया है. इसमें से पहले खंड एक 52 किलोमीटर लम्बा ग्रीन फील्ड है और इसमें 5 बाईपास हैं. इन बाइपासों में 7 किमी लंबा श्रीरंगपटना, 10 किमी लंबा मंड्या, 7 किमी लंबा बिदादी, 22 किमी लंबा बाईपास जो रामनगरम और चन्नापटना से जाता है और 7 किमी लंबा मद्दुर बाईपास शामिल है.

bengaluru-mysore expressway

इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद एरिया का सामजिक और आर्थिक विकास होने की संभावना है. केवल यहीं नहीं, इसकी वजह से पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही और इसके साथ ही शहर में लगने वाली भीड़ भी काफी कम हो जाएगी.

bengaluru-mysore expressway

रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस एक्सप्रेसवे में चार रेल ओवरब्रिज, 40 छोटे ब्रिज और 89 अंडरपास और ओवरपास का विकास शामिल है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments