Sunday, December 10, 2023
spot_img

Retirement Plan: बुढ़ापे में भी बरसेगा झोली भर पर पैसा, बस इन 5 गलतियों से बचे

Retirement Plan

Retirement Plan: रिटायरमेंट प्लानिंग हर किसी के लिए बेहद जरूरी है. अगर आपको भी सेवानिवृति के बाद बिना काम किये हुए पैसे कमाने हैं तो अभी से पेंशन प्लान में निवेश करना शुरू कर दें. हालांकि, रिटायरमेंट प्लानिंग करते वक्त काफी गलतियां कर देते हैं. इसका नुकसान उन्हें अपने बुढ़ापे में उठाना पड़ता है.

EPFO

Retirement Plan: काफी सारे लोग ये सोचते हैं कि ईपीएफओ से होने वाली सेविंग से उनके बुढ़ापे के लिए प्लानिंग हो रही है. ऐसे में वो कुछ अलग से नहीं करते हैं. ईपीएफओ पर मिलने वाला ब्याद सरकार के द्वारा निर्धारित किया जाता है. इसपर काफी ज्यादा निर्भर रहने से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इससे अच्छा है कि आप एनपीएस अन्य विकल्प के बारे में भी सोच सकते हैं.

EPFO

ईपीएफओ को करायें ट्रांसफर

अगर, आप ने नौकरी बदला है तो नौकरी के साथ के साथ ही, अपना ईपीएफओ खाते को भी नई कंपनी में ट्रांसफर करायें. सभी खातों को मर्ज कराएं. ऐसा नहीं करने पर आपको मिलने वाले ब्याज का नुकसान उठाना पड़ेगा.

Saving

लेट सेविंग

नौकरी लगने के बाद अक्सर लोग सोचते हैं कि अभी तो काफी लंबा नौकरी करना है. ऐसे में रिटायरमेंट की प्लानिंग कुछ सालों के बाद करेंगे. मगर, समय निकलते वक्त नहीं लगता है. ऐसे में निवेश की प्लानिंग अभी से करना जरूरी है. जितनी जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे, आप उतना ज्यादा पैसा रिटायरमेंट पर पायेंगे.

Retirement Plan

जल्दी रिटायरमेंट के बारे में भी सोंचे

सरकार के द्वारा सेवानिवृति की आधिकारिक उम्र 60 साल मानी गयी है. लेकिन आज के वर्क कल्चर में लोग काफी प्रेशर में काम कर रहे हैं. ऐसे में, जरूरी नहीं है कि आप 60 साल की उम्र तक टिककर काम करते रहें. कई बार आपको उम्र से पहले भी नौकरी छोड़नी पड़ सकती है. इसे सोच कर अपने भविष्य की प्लानिंग करें.

Retirement Plan

प्लानिंग में महंगाई का रखें ध्यान

आज से पांच साल पहले पांच सौ रुपये में जितनी खरीदारी की जा सकती थी, क्या आज भी उतनी ही की जा सकती है? ऐसे में अपने रिटायरमेंट प्लान को प्लान करते वक्त भविष्य में बढ़ने वाली महंगाई को भी ध्यान में रखें. ऐसा न हो की रिटायरमेंट के बाद आपके पास आने वाला पेंशन काफी कम हो.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments