Wednesday, November 29, 2023
spot_img

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बढ़ रही है सर्दी, दीपावली में कनकनी वाली ठंड

cold

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में अब ठंड बढ़ने लगी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. दिल्ली के अलावा यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पंजाब,हरियाणा समेत कई और राज्यों में सर्दी की दस्तक हो गई है. दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर दिखाई देने लगा है.

cold

इधर, राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण भी समस्या खड़ी कर रहा है. गुरुवार को सुबह वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. हालांकि मौसम में बदलाव होने के कारण प्रदूषण में मामूली सुधार होने की उम्मीद की जा रही है.

cold

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार सुबह आठ बजे 420 दर्ज किया गया, जबकि बुधवार शाम चार बजे यह 426 था. वहीं, दिल्ली के पड़ोसी शहर गाजियाबाद में एक्यूआई 369, गुरुग्राम में 396, नोएडा में 394, ग्रेटर नोएडा में 450 और फरीदाबाद में 413 दर्ज किया गया.

cold

यूपी में भी ठंड की दस्तक शुरू हो हो गई है. यूपी के शहरों में धुंध होने लगा है. यहां भी सुबह शाम के तापमान में काफी अंतर आने लगा है. हालांकि यूपी में प्रदूषण का असर दिखाई दे रहा है. लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि आने वाले दो तीन दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी.

weather forecast

बिहार के कई जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह के अंदर तापमान में ज्यादा गिरावट आएगी. इसके साथ ही कई जिलों में कोहरा और धुंध भी छाए रहने की भी संभावना है.

weather forecast

ठंड की दस्तक झारखंड में भी हो गई है. धीरे-धीरे पूरे राज्य में सर्दी बढ़ रही है. पारा में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह-शाम ठंड का अहसास होने लगा है. कई जिलों में कोहरा भी छाने लगा है. वहीं, दीपावली के दौरान रात में ठंड के साथ कनकनी भी बढ़ने की संभावना है.

Cold

उत्तर भारत के कई राज्य ठंड की चपेट में आते जा रहे हैं. हर बदलते दिन के साथ सर्दी बढ़ रही है. दीपावली के दिन भी कई राज्यों में देर रात वातावरण में कनकनी वाली सर्दी रहने की संभावना है. 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments