Sunday, December 10, 2023
spot_img

Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ से दिल्ली को मिलेगी राहत, जानें बिहार-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

delhi pollution and aqi level

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है. इससे सोमवार को यानी आज कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम विभाग ने शहर में बारिश नहीं होने का अनुमान लगाया है. आपको बता दें कि बारिश होने से वायु प्रदूषक कम होते हैं और AQI में सुधार होता है.

delhi aqi level

सोमवार की सुबह हल्का कोहरा दिल्ली में छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और यहां बारिश के आसार नहीं हैं.

delhi aqi level in my area

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. सोमवार को आर.के. पुरम में AQI) 466, ITO में 402, पटपड़गंज में 471 और न्यू मोती बाग में 488 रिकॉर्ड किया गया.

delhi-ncr weather forecast today

दिल्ली और एनसीआर के लोगों को पश्चिमी विक्षोभ से ही राहत मिलने की संभावना है. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवा की रफ्तार बढ़ जाती है और कहीं-कहीं बूंदाबांदी या बारिश होने की संभावना बनी रहती है जिससे प्रदूषक कणों का बिखराव तेज हो जाता है और प्रदूषण की परत साफ हो जाती है. हालांकि फिलहाल इस तरह के पश्चिमी विक्षोभ की उम्मीद कम नजर आ रही है. अगले चार से पांच दिनों तक दिल्ली को इसी तरह की हवा में सांस लेनी पड़ेगी.

up weather forecast today

यूपी की राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद और अन्य शहरों में सोमवार सुबह आसमान में धुंध छाई हुई है. एनसीआर के इलाकों में इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. दिन में धूप निकलेगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

Weather Forecast bihar today

मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, दस नवंबर तक पूरे बिहार में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त नहीं की गई है. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि राजधानी पटना में इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Snowfall In himachan and jammu kashmir

मौसम विभाग की मानें तो सात से नौ नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफराबाद, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार है. वहीं, नौ नवंबर को उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

Weather Forecast today

केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के तीन जिलों में दिन के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया. आईएमडी ने पथानामथिट्टा, इडुक्की और मलप्पुरम जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. राज्य के अलाप्पुझा, एर्नाकुलम और पलक्कड़ जिलों में भी ‘येलो अलर्ट’ विभाग की ओर से जारी किया गया है. ‘ऑरेंज अलर्ट’ में 12 से 20 सेमी तक बहुत भारी बारिश और ‘येलो अलर्ट’ के दौरान छह से 11 सेमी के बीच भारी बारिश का अनुमान रहता है.

Weather Forecast updates today

स्काइमेट वेदर के अनुसार छह नवंबर को, केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, लक्षद्वीप और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. वहीं तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप और ओडिशा के दक्षिणी तट पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

Weather Forecast mp and chhattisgarh

स्काइमेट वेदर के अनुसार छह नवंबर को, दक्षिणी छत्तीसगढ़, गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं हमें दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है. यह गंभीर श्रेणी में ही रहेगा.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments