Thursday, December 7, 2023
spot_img

Weather Forecast: अब चक्रवात का दिखेगा असर! 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

weather forecast today

भारत में दुर्गा पूजा के दौरान कई जगहों पर बारिश होने की संभावना होती है. कई बार ऐसा देखा गया है कि दुर्गा पूजा या दशहरे के दौरान झमाझम बारिश हुई है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों का क्या है पूर्वानुमान आइए जानते है.

weather forecast today

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि दुर्गा पूजा के दौरान बारिश का अनुमान नहीं है. हालांकि, 17 और 18 सितंबर को आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. लेकिन, इस दौरान कहीं बारिश का अनुमान नहीं है. अब तापमान धीरे-धीरे गिरेगा. सुबह और शाम में ठंड बढ़ेगी.

weather forecast today

राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. प्रदेश में 16 अक्टूबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं बिहार में भी बत्रिश नहीं होने की संभावना है.

weather forecast today

बता दें कि देश के केरल राज्य के 14 में से 9 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से पूरे इलाके में जलजमाव हो चुका है. साथ ही कहा यह भी जा रहा है कि इस बारिश का असर झारखंड-छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों में देखा जा सकता है.

weather forecast today

केरल के कई हिस्सों में रविवार को भी भारी बारिश हुई, जिससे तिरुवनंतपुरम सहित राज्य के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

weather forecast today

आईएमडी ने राज्य के 14 में से नौ जिलों में पूरे दिन के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है. ‘यलो अलर्ट’ के तहत छह से 11 सेंटीमीटर के बीच बारिश होने की आशंका रहती है. विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

Weather Forecast Today

टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में तिरुवनंतपुरम जिले की कई सड़कें शनिवार से हो रही भारी बारिश की वजह से जलमग्न नजर आ रही हैं, जबकि कई घरों में भी पानी घुस गया है. शनिवार को एर्नाकुलम जिले के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर पानी भरने और घरों में पानी घुसने की खबरें आई थीं.

Weather Forecast Today

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब श्रेणी में रहा.

weather forecast today

आईएमडी ने शाम के वक्त दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. वहीं, शहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments