कारोबारी नगरी मुंबई से सटे कुछ इलाकों और ठाणे सहित इसके पड़ोसी इलाकों में बीती रात गरज के साथ बेमौसम बारिश हुई. बेमौसम बारिश की वजह से स्थानीय बाजार में दिवाली की खरीदारी करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा. महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में पिछले दिनों से बेमौसम बरसात देखने को मिल रही है.
#WATCH | Rain lashes parts of the national capital.
(Visuals from ITO) pic.twitter.com/yS6NSHuntb
— ANI (@ANI) November 10, 2023

दिल्ली-एनसीआर से राहत भरी खबर आ रही है. जी हां…दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में रातभर झमाझम बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है. मौसम में बदलाव होने से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. यही नहीं प्रदूषण से भी राजधानी के लोगों को बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई. बारिश के बाद कुछ जगहों पर AQI घटकर 100 से कम रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के रोहतक, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली के आसपास के इलाकों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. यदि यहां बारिश होती है तो लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी.

मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, शुक्रवार को यानी आज दिल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि अशोक विहार में एक्यूआई 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और आईटीओ में 464 रिकॉर्ड किया गया है.
Air quality across Delhi continues to be in the 'Severe' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in Ashok Vihar at 462, in RK Puram at 461, in Punjabi Bagh at 460 and in ITO at 464 pic.twitter.com/4QyeawexL5
— ANI (@ANI) November 10, 2023

स्काइमेट वेदर के अनुसार दस नवंबर को तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. वहीं लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश के आसार है.

स्काइमेट वेदर के अनुसार दस नवंबर को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फरबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. अगले 24 घंटे बाद उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है.
#WATCH | Delhi witnesses sudden change in weather, receives light rain
(Visuals from Kartavya Path) pic.twitter.com/YeGPH70uAD
— ANI (@ANI) November 10, 2023

स्काइमेट वेदर के अनुसार उत्तर पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम और असम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
Recent Comments