Sunday, December 10, 2023
spot_img

Weather Forecast: पहाड़ों में बर्फबारी तो इन राज्यों में बारिश, क्या पश्चिमी विक्षोभ डालेगा दिवाली में खलल!

Weather Forecast

पूरे देश में अब ठंड की दस्तक होने लगी है. दिन रात के तापमान में सामान्य से ज्यादा का अंतर नजर आने लगा है. उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में शाम होते ही तापमान में गिरावट शुरु होने लगती है. इस बीच कई राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. ऐसे में सबके जेहन में यही सवाल है कि क्या दीपावली में बारिश की संभावना है.  

Weather Forecast

स्काईमेट वेदर के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे अफगानिस्तान पर बना हुआ है. वहीं भारत में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है. साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है.

Weather Forecast

इस कारण बीते 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हुई. तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई.

Weather Forecast

तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण कोंकण और गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

Weather Forecast Updates

वहीं, दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रहा. दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश कराने का प्रयास पर भी विचार किया जा रहा है.

Weather Forecast Today

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

weather forecast today

आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या एक से अधिक जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना हो सकती है.

Weather Forecast Today

वहीं, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Weather Forecast today

पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है, पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है. 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments