Wednesday, November 29, 2023
spot_img

'जहां देश के जवान वहीं मेरे लिए मंदिर…' सेना के साथ ऐसे पीएम मोदी ने मनाई दिवाली, देखें तस्वीरें

PM Modi Diwali

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई और उनके अटूट साहस की सराहना की.पीएम  मोदी ने कहा कि आज दुनिया में जिस तरह के हालात हैं, उसमें भारत से अपेक्षाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे अहम समय में यह बहुत जरूरी है कि भारत की सीमाएं सुरक्षित रहें, देश में शांति का वातावरण बना रहे और इसमें आपकी बहुत बड़ी भूमिका है. भारत तब तक सुरक्षित है जब तक हमारी सेना अपनी सीमाओं पर हिमालय की तरह अटल और अडिग खड़ी हैं.

PM Modi Diwali

जवानों की हौसला अफजाई करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि अयोध्या वह है जहां भगवान राम हैं और मेरे लिए जहां भारतीय सेना है, जहां मेरे देश के सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं वह स्थान किसी भी मंदिर से कम नहीं है. जहां आप हैं, वहीं मेरा त्यौहार है.

PM Modi Diwali

पीएम मोदी ने कहा कि पर्व वहीं होता है जहां परिवार होता है. पर्व के दिन अपने परिवार से दूर सीमा पर तैनात रहना, यह अपने आप में कर्तव्यनिष्ठा की पराकाष्ठा है. परिवार की याद हर किसी को आती है लेकिन आपके चेहरों पर उदासी नजर नहीं आ रही है. आपके उत्साह में कमी का नामोनिशान नहीं है. उत्साह से भरे हुए हैं, ऊर्जा से भरे हुए हैं क्योंकि आप जानते हैं कि 140 करोड़ देशवासियों का ये बड़ा परिवार भी आपका अपना ही है और देश इसलिए आपका कृतज्ञ है, ऋणी है.

PM Modi Diwali

लेप्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संतोष और आनंद से भर देने वाला ये पल, मेरे लिए भी, आपके लिए और देशवासियों के लिए भी दीपावली में नया प्रकाश पहुंचाएगा, ऐसा मेरा विश्वास है. मैं सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं.

PM Modi Diwali

गौरतलब है कि पीएम मोदी रविवार की सुबह लेप्चा पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया पर सैनिकों के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं. इस दौरान पीएम मोदी ने सेना के जवानों को मिठाई भी खिलाई.

PM Modi Diwali

जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अपने परिवार से दूर रह रहे हमारे राष्ट्र के रक्षक अपने समर्पण से हमारे जीवन को रोशन करते हैं. हमारे सुरक्षाबलों का साहस अटूट है. अपने प्रियजनों से दूर, सबसे दुर्गम इलाकों में तैनाती के दौरान उनका त्याग और समर्पण हमें सुरक्षित रखता है. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा इन नायकों का आभारी रहेगा, जो बहादुरी और लचीलेपन के आदर्श प्रतीक हैं.

PM Modi Diwali

लेप्चा से पीएम मोदी ने पूरे देश को भी दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कामना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और अच्छी सेहत की सौगात लेकर आए.

PM Modi Diwali

पीएम मोदी साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही दिवाली मनाने के लिए सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा करते आए हैं. साल 2014 में प्रधानमंत्री ने सियाचिन ग्लेशियर पर सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी.

PM Modi Diwali

साल 2015 में पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ 1965 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर पंजाब में तीन स्मारकों का दौरा किया था, जहां भारतीय सशस्त्र बलों ने भीषण लड़ाई लड़ी थी.

PM Modi Diwali

वहीं, साल 2016 में पीएम मोदी ने चीन सीमा के पास सुमदोह में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस , डोगरा स्काउट्स और सेना के कर्मियों से मिलने के लिए हिमाचल प्रदेश की यात्रा की थी.

PM Modi Diwali

पीएम मोदी साल 2017 में उत्तर कश्मीर के गुरेज सेक्टर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. जबकि साल 2018 में उन्होंने उत्तराखंड के हर्षिल में दिवाली मनाने के बाद केदारनाथ की यात्रा की थी.

PM Modi Diwali

साल 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में दिवाली मनाई थी.

PM Modi Diwali

2020 में दिवाली पर वह लोंगेवाला की सीमा चौकी पर थे और 2021 में उन्होंने नौशेरा में सैनिकों के साथ यह त्योहार मनाया था.

PM Modi Diwali

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल यानी 2022 में करगिल में सशस्त्र बलों के साथ दिवाली मनाई थी.


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments