Friday, March 24, 2023
spot_img

आइजोल ने Srinidhi Deccan को बराबरी पर रोका, राजस्थान ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराया

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Commons

पंजाब ने उससे एक मैच कम खेला है। श्रीनिधि डेक्कन ने आइज़ोल के कप्तान और गोलकीपर लालमुअनसांगा को लाल कार्ड मिलने के तुरंत बाद मैच का पहला गोल किया। उसकी तरफ से यह गोल 80वें मिनट में रिलवान हसन ने किया।

आइजोल एफसी ने मंगलवार को यहां श्रीनिधि डेक्कन को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर आईलीग फुटबॉल प्रतियोगिता में पिछले चार मैचों से चला आ रहा हार का सिलसिला तोड़ा।
इस मैच के ड्रॉ हो जाने से श्रीनिधि डेक्कन की खिताब की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है। वह अब शीर्ष पर काबिज पंजाब एफसी से दो अंक पीछे हो गया है। पंजाब ने उससे एक मैच कम खेला है।
श्रीनिधि डेक्कन ने आइज़ोल के कप्तान और गोलकीपर लालमुअनसांगा को लाल कार्ड मिलने के तुरंत बाद मैच का पहला गोल किया। उसकी तरफ से यह गोल 80वें मिनट में रिलवान हसन ने किया।

आइजोल एफसी की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद बराबरी का गोल करने में सफल रही। उसकी तरफ से बराबरी का गोल स्थानापन्न खिलाड़ी इवान वेरास ने किया।
उधर कोलकाता में खेले गए एक अन्य मैच में राजस्थान यूनाइटेड एफसी ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 1-0 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
राजस्थान की टीम ने शुरू से लेकर आखिर तक खेल पर नियंत्रण बनाए रखा। उसकी तरफ से ओटाबेक जोकिरोव ने गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments