प्रतिरूप फोटो
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 2 सितंबर को होगी। वहीं स्टार स्पोर्ट्स ने इन दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों के मैच का प्रोमो रिलीज किया है।
30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। वहीं स्टार स्पोर्ट्स ने आजादी के पावन पर्व यानी 15 अगस्त पर भारत-पाकिस्तान के मैच का प्रोमो रिलीज किया है।
बता दें कि, एशिया कप में अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचने हैं तो ये तीसरी बार होगा जब दोनों का फाइनल में टक्कर होगी। वहीं स्टार स्पोर्ट्स ने भारत -पाकिस्तान के मैच का प्रोमो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक फैन भारत की जीत के लिए तिरंगा फहराने की तैयारी करती है। स्टार स्पोर्ट्स का ये प्रोमो वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में नहीं बल्कि वनडे फॉर्मेट में होगा। जिसे वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है। साथ ही इस बार ये टूर्नामेंट ग्रुप स्टेज में होगा। जिसके बाद टॉप 4 शुरू होगा। ऐसे में दोनों टॉप 4 तक आ जाएंगे और टॉप 4 में दूसरी बार भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला हो सकता है।
Great rivalries demand great resilience & IND v PAK is the #GreatestRivalry there ever could be. 👊🔥
So raise your 🇮🇳 flags up high and come cheer for the #MenInBlue. 💙
Tune-in to #INDvPAK on #AsiaCupOnStar
Sep 2, Saturday | 2 PM onwards | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/xgzBnlNYfe— Star Sports (@StarSportsIndia) August 15, 2023
इसके अलावा इस बार एशिया कप का मेजबान देश पाकिस्तान है लेकिन मुकाबले हाईब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे। मतलब ये कि, टूर्नामेंट के 4 मुकाबले पाकिस्तान में जबकि अन्य शेष मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।
अन्य न्यूज़
Recent Comments