प्रतिरूप फोटो
Social Media
एशियन गेम्स में आज भारतीय क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। बता दें कि, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एशियाई खेलों के क्रिकेट फाइनल में रैंकिंग के आधार पर विनर बनी।
हांगझोउ एशियाड में भारत ने इतिहास रच दिया है। भारत के एथलीट्स एक के बाद एक लगातार मेडल्स जीत रहे हैं। एशियन गेम्स में आज भारतीय क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। बता दें कि, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एशियाई खेलों के क्रिकेट फाइनल में रैंकिंग के आधार पर विनर बनी।
भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल खेला गया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 112 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो सका और मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।
इससे पहले जहां भारत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को पटखनी दी। वहीं अफगानिस्तान ने भी बांग्लादेश को हराकर फाइनल तक की रेस जीती।
India bag GOLD after match gets abandoned due to rain 🏏
The #MenInBlue triumph against 🇦🇫 as higher ranked opponents to clinch the #Gold🥇
Three cheers for team 🇮🇳🥳
Well done guys! #AsianGames2022#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/m6gzwO4XTY— SAI Media (@Media_SAI) October 7, 2023
इस लिहाज से भारत ने गोल्ड तो अफगानिस्तान टीम ने सिल्वर मेडल और बांग्लादेश को ब्रॉन्ज मेडल जीता है। बता दें कि, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। बांग्लादेश ने बारिश के कारण बाधित मैच में डीएलएस नियम के आधार पर पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी।
अन्य न्यूज़
Recent Comments