Sunday, December 10, 2023
spot_img

Jasprit Bumrah और Shreyas Iyer को लेकर BCCI ने दिया बड़ा बयान, मेडिकल अपडेट देकर बताया कबतक होगी वापसी

प्रतिरूप फोटो

ANI Image

न्यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्से की सफल सर्जरी के बाद भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अब दर्द से राहत है। वर्तमान में जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘रिहैबिलिटेशन’ शुरु कर दिया है। बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर के बारे में भी अपडेट दी।

इंडियन प्रीमियर लीग में वर्तमान में कई खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जानकारी दी है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी मैदान पर वापसी कर सकते है। हालांकि वर्तमान में उनकी वापसी नहीं होने जा रही है, इसमें कुछ समय जरुर लगने वाला है।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने शनिवार को कहा कि न्यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्से की सफल सर्जरी के बाद भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अब दर्द से राहत है। वर्तमान में जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘रिहैबिलिटेशन’ शुरु कर दिया है। बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर के बारे में भी अपडेट दी और कहा कि यह बल्लेबाज अगले हफ्ते पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी करायेगा। सितंबर 2022 के बाद से क्रिकेट से बाहर चल रहे बुमराह एशिया कप और टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाये थे और यह देखना होगा कि वह दो महीने के अंदर ओवल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले भरत के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए फिट होंगे या नहीं। माना जा रहा है कि वर्ष के अंत तक होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से पहले तक वो फिट हो सकते है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘बुमराह के पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी सफल रही और उन्हें अब कोई दर्द नहीं है। ’’ इसके अनुसार, ‘‘इस तेज गेंदबाज को विशेषज्ञों ने सर्जरी के छह हफ्ते बाद रिहैब शुरु करने की सलाह दी और इसी के अनुसार बुमराह ने शुक्रवार से बेंगलुरु में एनसीए में अपना रिहैबिलिटेशन प्रबंधन शुरु कर दिया है। ’’ जहां तक अय्यर का प्रश्न है तो कोलकाता नाइट राइडर्स के नियमित कप्तान अपनी पीठ के निचले हिस्से के उपचार के कारण मौजूदा टूर्नामेंट में नहीं खेल पाये और वह अगले हफ्ते सर्जरी करायेंगे। बयान के मुताबिक, ‘‘वह दो हफ्तों के लिए सर्जन की देखभाल में रहेंगे और रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए लौटेंगे।

श्रेयस अय्यर को लेकर भी सामने आई जानकारी
पीठ की चोट से जूझ रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर भी अपडेट आ गया है। अय्यर वर्तमान में पीठ की चोट से परेशान है। उन्हें अगले सप्ताह पीठ की सर्जरी करानी होगी। हालांकि अब तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि विश्व कप तक श्रेयस अय्यर ठीक हो पाएंगे या नहीं। इस मामले पर अभी भी संदेह है। बीसीसीआई के मुताबिक सर्जरी कराने के बाद दो सप्ताह तक श्रेयस डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। इसके बाद उनका रिहैब नेशनल क्रिकेट अकादमी में शुरू होगा।

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments