Wednesday, September 27, 2023
spot_img

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर नेमार जूनियर भारत आएंगे! मुंबई में खेल सकते हैं AFC चैंपियंस लीग

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Aug 25 2023 7:30PM

ब्राजील के स्टार फुटबॉल नेमार इस साल भारत में अपना पहला मैच खेल सकते हैं। उनके नए क्लब अल-हिलाल को एएफसी चैंपियंस लीग में भारतीय क्लब मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ खेलना है।

भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल, ब्राजील के स्टार फुटबॉल नेमार इस साल भारत में अपना पहला मैच खेल सकते हैं। उनके नए क्लब अल-हिलाल को एएफसी चैंपियंस लीग में भारतीय क्लब मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ खेलना है। नेमार ये मैच खेलने के लिए भारत आ सकते हैं। गुरुवार को एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप राउंड का ड्रॉ जारी किया गया। इस दौरान मुंबई सिटी एफसी को सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल के साथ ग्रुप-डी में जगह मिली। 

बता दें कि, ग्रुप राउंड में अल-हिलाल और मुंबई सिटी एफसी के बीच मुकाबला पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। ग्रुप राउंड के मुकाबले 18 सितंबर से शुरू होंगे। मुंबई सिटी के ग्रुप में अल-हिलाल के अलावा ईरान की एफसी नासाजी मजांदरान और उज्बेकिस्तान की नवबहोर है। फैंस स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भी भारत आने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोनाल्डो की टीम अल-नसर ग्रुप-ई में है। 

वहीं, लियोनेल मेसी ने दो गोल करने में मदद की और बाद में पेनल्टी किक पर गोल दागा जिससे इंटर मियामी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके मेजर सॉकर लीग में टॉप पर चल रहे सिनसिनाटी को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर यूएस ओपन कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। सिनसिनाटी ने शुरू में ही 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद मेसी के प्रयासों से लियोनार्डो कैम्पाना ने दो गोल दागकर इंटर मियामी को बराबरी दिलाई।  

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments