Tuesday, September 26, 2023
spot_img

Asia Cup 2023 के आयोजन को लेकर Srilanka के नाम पर हो रही चर्चा, गुस्साए PCB बोर्ड के साथ कर दिया खेलने से इंकार

प्रतिरूप फोटो

ANI Image

अब श्रीलंका ने भी कड़ा रुख अख्तियार किया है, जिससे पाकिस्तान की परेशानी काफी बढ़ गई है। दरअसल पाकिस्तान की लगातार हो रही छिछालेदर के बीच श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप 2023 की मेजबानी करने में काफी दिलचस्पी दिखाई है।

कराची। एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर लगातार कई तरह की चर्चाएं की जा रही है। इस बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास होने के कारण भारत टूर्नामेंट में जाने से पहले ही इंकार कर चुका है।

इस मामले में अब श्रीलंका ने भी कड़ा रुख अख्तियार किया है, जिससे पाकिस्तान की परेशानी काफी बढ़ गई है। दरअसल पाकिस्तान की लगातार हो रही छिछालेदर के बीच श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप 2023 की मेजबानी करने में काफी दिलचस्पी दिखाई है। श्रीलंका द्वारा एशिया कप की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखाने पर पाकिस्तान और श्रीलंका भी अब आमने सामने आ गए है।

श्रीलंका के साथ नहीं होगी वनडे सीरीज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस कारण अब श्रीलंका के साथ होने वाली एक दिवसीय द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है। पीसीबी के सूत्रों के अनुसार श्रीलंका ने एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने की इच्छा जताई है जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को रास नहीं आई है। माना जा रहा है कि इस कारण इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के रिश्तों में खटास पैदा हो गई है। 

सूत्रों ने कहा,‘‘ इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच खटास पैदा होने का एक उदाहरण पीसीबी का श्रीलंका में अगले महीने एकदिवसीय श्रृंखला खेलने से इनकार करना है।’’ पाकिस्तान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र के तहत इस साल जुलाई में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। श्रीलंका ने इसके साथ ही वनडे श्रृंखला खेलने का प्रस्ताव भी पीसीबी के सामने रखा था। लेकिन विश्वसनीय सूत्रों ने पुष्टि की कि पीसीबी ने शुरू में कहा था कि वह इस प्रस्ताव पर विचार करेगा लेकिन अब उसने इसे नामंजूर कर दिया है। उन्होंने कहा,‘‘ यह स्पष्ट संकेत है कि पीसीबी सितंबर में एशिया कप की की मेजबानी करने की श्रीलंका क्रिकेट की पेशकश से खुश नहीं है जबकि इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने की बारी पाकिस्तान की है।

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments