प्रतिरूप फोटो
Social Media
पाकिस्तानी पारी के दौरान जब भारत गेंदबाजी कर रहा था तो उस दौरान दर्शकों ने स्टैंड में बैठकर जय श्री राम-राजा राम गाना गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों देशों के फैंस अपनी-अपनी टीमों को स्पोर्ट कर रहे हैं। वहीं वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहद खराब रहा है। वहीं भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सभी सात मैच जीते हैं। वर्तमान मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारतीय फैंस से खचाखच भरा हुआ है। इसी कड़ी में पाकिस्तानी पारी के दौरान जब भारत गेंदबाजी कर रहा था तो उस दौरान दर्शकों ने स्टैंड में बैठकर जय श्री राम-राजा राम गाना गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस हाई वोल्टेज मुकाबले का गवाह बन रहा है। पूरे अहमदाबाद में पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर आ रही है। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान की ओर से सिर्फ चाचा शिकागो बशीर को हौसला अफजई के लिए मौजूद रहने का आदेश मिला है। साथ ही इस मैच के लिए गुजरात पुलिस अलर्ट मोड पर है।
The Whole Narendra Modi stadium crowds singing “Jai Shree Ram”. pic.twitter.com/DAt9Lkcr67
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 14, 2023
वहीं खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान टीम ने अपनी पारी खेल कर भारत के सामने 192 रन का टारगेट रखा है। और अब भारत की पारी जारी है। वहीं भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 39 रन हो चुके हैं। साथ ही क्रीज पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी है।
अन्य न्यूज़
Recent Comments