प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
अलकाराज पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम में नंबर एक खिलाड़ी के तौर पर उतरेंगे। जोकोविच तीसरे नंबर पर है तो उन्हें ड्रॉ का शीर्ष या निचला कोई भी हाफ मिल सकता था। अगर वह निचले हाफ में होते तो अलकाराज और उनकी टक्कर फाइनल में ही संभव थी।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अलकाराज और 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच को फ्रेंच ओपन के लिये बृहस्पतिवार को निकाले गए ड्रॉ में एक ही हाफ मिला है और उनका सामना सेमीफाइनल में हो सकता है।
अलकाराज पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम में नंबर एक खिलाड़ी के तौर पर उतरेंगे। जोकोविच तीसरे नंबर पर है तो उन्हें ड्रॉ का शीर्ष या निचला कोई भी हाफ मिल सकता था। अगर वह निचले हाफ में होते तो अलकाराज और उनकी टक्कर फाइनल में ही संभव थी।
वहीं 14 बार के चैम्पियन रफेल नडाल 2005 में रोलां गैरो पर पदार्पण करने के बाद पहली बार यहां नहीं खेलेंगे।
पिछली बार के एकल चैम्पियन को ड्रॉ के समय बुलाया जाता है लिहाजा इगा स्वियातेक मौजूद थी लेकिन नडाल नहीं थे।
महिला वर्ग के ड्रॉ में स्वियातेक का सामना पिछले साल की उपविजेता कोको गॉ से क्वार्टर फाइनल में हो सकता है। स्वियातेक पहले दौर में स्पेन की 67वीं रैंकिंग वाली क्रिस्टिना बुक्सा से खेलेगी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़
Recent Comments