प्रतिरूप फोटो
IANS
चेन्नई में जन्मे 18 वर्षीय जेफ्री जूनियर जीपी में भाग लेने वाले पहले और एकमात्र भारतीय हैं। शनिवार को क्वालीफाइंग सत्र में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसके कारण वह कोई समय दर्ज नहीं कर पाए थे।
एस्टोरिल। भारत के जेफ्री इमैनुएल ने क्वालीफाइंग सत्र में बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बावजूद यहां प्रसिद्ध सर्किट डो एस्टोरिल में एफआईएम विश्व चैंपियनशिप जूनियर जीपी के पहले दौर में अपनी पहली रेस पूरी की।
चेन्नई में जन्मे 18 वर्षीय जेफ्री जूनियर जीपी में भाग लेने वाले पहले और एकमात्र भारतीय हैं।
शनिवार को क्वालीफाइंग सत्र में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसके कारण वह कोई समय दर्ज नहीं कर पाए थे।
अभ्यास सत्र में उनके समय को देखते हुए हालांकि उन्हें रविवार को मुख्य रेस में भाग लेने की अनुमति दी गई। उन्होंने 29 बाइकर्स के बीच अंतिम स्थान से शुरुआत की और आखिर में 22वें स्थान पर रहे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़
Recent Comments