Sunday, December 10, 2023
spot_img

IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली पहुंची

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Oct 9 2023 5:20PM

सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप में अपने दूसरे मैच के लिए नई दिल्ली पहुंची। इस दौरान टीम के साथ शुबमन गिल नहीं थे।

भारतीय क्रिकेट टीम 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के अपने दूसरे मैच के लिए सोमवार को नई दिल्ली पहुंची।
India vs Afghanistan clash   भारतीय टीम ने रविवार को चेन्नई में अपने पहले मैच में खराब शुरुआत से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की थी।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘टीम दिल्ली में है।’’
टीम अपने स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना दिल्ली पहुंची है। गिल चेन्नई में बीसीसीआई की चिकित्सा देखरेख में बीमारी से उबर रहे हैं। गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाए थे।

सोमवार टीम के लिए यात्रा का दिन था, इसलिए टीम का कोई अभ्यास सत्र निर्धारित नहीं है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम मंगलवार शाम को फिरोज शाह कोटला में नेट अभ्यास करेगी।
धर्मशाला में टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश से हारने वाली अफगानिस्तान की टीम पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।   

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments