प्रतिरूप फोटो
Social Media
भारतीय वायुसेना के विमानों ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में एयर शो का आयोजन किया। इस दौरान आसमान में विमानों की गर्जना देखी गई। ये एयर शो पूरे 15 मिनट तक चला। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का जोश देखने लायक रहा।
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टॉस से ठीक पहले भारतीय वायुसेना के विमानों ने एयर शो का आयोजन किया। इस दौरान आसमान में विमानों की गर्जना देखी गई। ये एयर शो पूरे 15 मिनट तक चला। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का जोश देखने लायक रहा।
भारतीय एयरफोर्स की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम ने यह एयर शो परफॉर्म किया। इस दौरान इस टीम के 9 विमान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर से गुजरते दिखाई दिए। इस दौरान इन विमानों की आवाज इतनी तेज थी कि इनके आगे स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का शोर तक सुनाई नहीं दे रहा था।
The Indian airforce airshow at Narendra Modi Stadium.pic.twitter.com/sCu09BDajD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
सूर्य किरण भारतीय वायुसेना की वह टीम है जो देश में एरोबेटिक्स शो करती रही है। ये टीम अपने नौ विमानों के साथ हवा में अलग-अलग फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को रोमांचित करती है। अहमदाबाद में दो दिन पहले ये टीम एयर शो का अभ्यास करती नजर आई थी। इसी के साथ साफ हुआ था कि वर्ल्ड कप फाइनल में एयर शो होगा।
अन्य न्यूज़
Recent Comments