Sunday, December 10, 2023
spot_img

IND vs NZ: विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Nov 15 2023 5:15PM

विराट कोहली ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक और खास रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर दिया है। दरअसल, कोहली वर्ल्ड कप इतिहास में एक एडीशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां विराट कोहली ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक और खास रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर दिया है। 

 

दरअसल, कोहली वर्ल्ड कप इतिहास में एक एडीशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2003 में कीर्तिमान स्थापित किया था। 

वहीं कोहली ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही उनका ये प्रदर्शन अभी भी बरकरार है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का ये खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट ने इस वर्ल्ड कप में अपने 674 रन पूरे कर लिए हैं, जो किसी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा हैं। 

वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने कुल 673 रन बनाए थे। विराट ने वर्ल्ड कप 2023 में महज 10 पारियों में खेलते हुए उनका ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।  

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments