Wednesday, October 4, 2023
spot_img

IND vs PAK: पाकिस्तान टीम के भारत में खेलने पर बोला विदेश मंत्रालय, बाकी टीमों जैसा होगा व्यवहार…

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Aug 12 2023 3:07PM

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि, पाकिस्तान को भारत में स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा, उनके साथ अन्य टीमों की तरह ही व्यवहार किया जाएगा।

आगामी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम भारत आएगी। जिसके लिए उनकी सरकार ने हामी भर दी है लेकिन उससे पहले उन्होंने भारत में सिक्योरिटी को लेकर चिंता जताई थी। इस पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि, पाकिस्तान को भारत में स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा, उनके साथ अन्य टीमों की तरह ही व्यवहार किया जाएगा। 

बता दें कि, 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। पहली बार ऐसा होगा कि जब भारत पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी खुद करेगा। वर्ल्डकप में पाकिस्तान टीम की सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया तो अरिंदम बागची ने कहा कि जिस तरह टूर्नामेंट में जाने वाली अन्य टीमों के साथ व्यवहार होगा। उसी तरह पाकिस्तान टीम के साथ भी व्यवहार किया जाएगा। सिक्योरिटी की बात है तो सुरक्षा एजेंसियों और टूर्नामेंट के आयोजनों से ये सवाल किए जाने चाहिए। 

वहीं, वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम ने सिक्योरिटी को लेकर चिंता जाहिर की थी। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बेहतर सुरक्षा की मांग रखते हुए टीम को भारत भेजनी की इजाजत दी। भारत ने भी एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना किया था, जिस कारण एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाएगा। भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। फाइनल भी श्रीलंका में होगा। 

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments