Sunday, December 10, 2023
spot_img

India Vs West Indies: दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत के चार विकेट पर 288 रन

प्रतिरूप फोटो

ANI

भारत के लिये कप्तान रोहित शर्मा (80) और यशस्वी जायसवाल (57) ने 139 रन की सलामी साझेदारी की। इसके बाद दूसरे सत्र में कल वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए चार विकेट चटकाये।

पोर्ट आफ स्पेन। विराट कोहली अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में यादगार शतक बनाने के करीब पहुंच गए और भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को चार विकेट पर 288 रन तक पहुंचा दिया।
भारत के लिये कप्तान रोहित शर्मा (80) और यशस्वी जायसवाल (57) ने 139 रन की सलामी साझेदारी की। इसके बाद दूसरे सत्र में कल वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए चार विकेट चटकाये।

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कोहली 161 गेंद में 87 और रविंद्र जडेजा 84 गेंद में 36 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने आखिरी सत्र में 33 . 2 ओवर में 106 रन बनाये और एक भी विकेट नहीं गंवाया।
इससे पहले भारत ने रोहित, जायसवाल, शुभमन गिल (10) और अजिंक्य रहाणे (8) के विकेट गंवाये।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments