Thursday, December 7, 2023
spot_img

IPL 2024 Auction की तारीख का ऐलान, 19 दिसंबर को दुबई में लगेगी खिलाड़ियों पर बोली

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Nov 4 2023 1:36PM

दरअसल, आईपीएल 2024 सीजन की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। वहीं, खिलाड़ियों को रिटेन करने और ट्रे़ड करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर को दुबई में होगी। वहीं, खिलाड़ियों को रिटेन करने और ट्रेड करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर रखी गई है।

आईपीएल 2024 की नीलामी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आईपीएल 2024 सीजन की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। वहीं, खिलाड़ियों को रिटेन करने और ट्रे़ड करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर को दुबई में होगी। वहीं, खिलाड़ियों को रिटेन करने और ट्रेड करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर रखी गई है। आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार होगा जब ऑक्शन को विदेश में आयोजित किया जाएगा। 

बता दें कि, जिस दिन ये नीलामी होगी उस समय टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर अपना दूसरा वनडे मैच खेल रही होगी। आईपीएल टीमों के पास 29 नवंबर तक रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने का समय होगा। आईपीएल की सभी 10 टीम के पर्स में 100 करोड़ रुपये की  राशि होगी, जो पिछले सीजन से पांच करोड़ ज्यादा है। 

आईपीएल नीलामी की तारीख के ऐलान के पहले ही मुंबई इंडियंस ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियों शेफर्ड को लखनऊ सुपर जायंट्स से खरीद लिया है। पिछले सीज शेफर्ड लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। और उन्होंने महज एक ही मैच खेला था। ये डील 50 लाख रुपये में हुई है। इस बार ऑक्शन में कई विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। 

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments