Saturday, June 3, 2023
spot_img

Italian Open: Djokovic ने टूर्नामेंट में दिमित्रोव को हराया, स्वियातेक भी जीती

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

जोकोविच का सामना अब 13वीं वरीयता प्राप्त कैमरन नॉरी से होगा जिसने मार्टोन फुस्कोविक्स को 6 . 2, 7 . 6 से हराया। इससे पहले दो बार की चैम्पियन इगा स्वियातेक ने लेसिया सुरेंको को 6 . 2, 6 . 0 से हराया।

रोम। बाईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने दूसरा सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए ग्रिगोर दिमित्रोव को 6 . 3, 4 . 6, 6 . 1 से हराकर इटालियन ओपन टेनिस के चौथे दौर में प्रवेश किया।
लाल बजर पर पिछले दो टूर्नामेंटों में जोकोविच जल्दी बाहर हो गए जिसके मायने हैं कि इस टूर्नामेंट के बाद वह एक बार फिर नंबर एक रैंकिंग कार्लोस अलकाराज को गंवा देंगे।
जोकोविच का सामना अब 13वीं वरीयता प्राप्त कैमरन नॉरी से होगा जिसने मार्टोन फुस्कोविक्स को 6 . 2, 7 . 6 से हराया।

इससे पहले दो बार की चैम्पियन इगा स्वियातेक ने लेसिया सुरेंको को 6 . 2, 6 . 0 से हराया। पिछले मैच में उन्होंने अनास्तासिया पी को 6 . 0, 6 . 0 से मात दी थी। अब उनका सामना 21वीं वरीयता प्राप्त डोन्ना वेकिच से होगा जिसने 16वीं वरीयता प्राप्त लियुडमिला सैमसोनोवा को 2 . 6, 7 . 6, 6 . 2 से हराया।
फ्रेंच ओपन 2022 उपविजेता कोको गॉ को 27वीं वरीयता प्राप्त मैरी बूजकोवा ने 4 . 6, 6 . 2, 6 . 2 से मात दी।वहीं मार्केटा वोंड्रूासोवा ने नौवीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी को 7 . 5, 6 . 3 से हराया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments