Wednesday, November 29, 2023
spot_img

सीएसके के कप्तान के तौर पर Dhoni को 200वें मैच में जीत का तोहफा देना चाहेंगे: Jadeja

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Commons

चेन्नई के कप्तान के तौर पर धोनी का यह 200वां मैच होगा। जडेजा ने मैच की पूर्व संध्या पर इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे क्या कहना चाहिए। वह सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के ही नहीं, भारतीय क्रिकेट के भी दिग्गज हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’’

अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा को उम्मीद है कि बुधवार को  यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में  वह अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को 200वें मैच में जीत दिलायेंगे। 
  चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुधवार को यहां के चेपॉक मैदान में आईपीएल के पहले सत्र की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स से भिंडेगी।
चेन्नई के कप्तान के तौर पर धोनी का यह 200वां मैच होगा।
जडेजा ने मैच की पूर्व संध्या पर इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे क्या कहना चाहिए। वह सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के ही नहीं, भारतीय क्रिकेट के भी दिग्गज हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है, हम कल का मैच जीतेंगे। धोनी को कप्तान के रूप में 200वें मैच में जीत का तोहफा देने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि हम पिछले दो मैचों में जिस तरह से खेले हैं, उस लय को जारी रखेंगे।’’
राजस्थान रॉयल्स को शानदार लय में चल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से उम्मीदें हैं।
सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार इंग्लैंड के जोस बटलर ने इस युवा भारतीय खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ उसने वास्तव में अच्छी प्रगति की है। जब हमने उसे पहली बार राजस्थान की टीम में देखा था तब भी उसमें कौशल की कोई कमी नहीं थी। उसका भविष्य शानदार है। वह बेहतर और बेहतर हो रहा है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments