Wednesday, September 27, 2023
spot_img

जय शाह ने सचिन तेंदुलकर को दिया वर्ल्ड कप का ‘गोल्डन टिकट’, BCCI ने शेयर की तस्वीर

प्रतिरूप फोटो

BCCI Twitter

Kusum । Sep 8 2023 2:39PM

जय शाह ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को आईसीसी वर्ल्ड कप का ‘गोल्डन टिकट’ दिया।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को आईसीसी वर्ल्ड कप का ‘गोल्डन टिकट’ दिया। दरअसल, वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा। वहीं जय शाह ने मेगा इवेंट से पहले एक शानदार पहल की है। शाह ने पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को ये गोल्डन टिकट भेंट किया था। इसके बाद अब उन्होंने ये टिकट सचिन को दिया है। 

वहीं इस मौके को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई ने जय शाह और सचिन तेंदुलकर की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं। इसके अलावा बीसीसीआई ने एक शानदार कैप्शन भी दिया। बोर्ड ने लिखा कि, हमारे ‘गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकॉन्स’ कार्यक्रम के भाग के रूप में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट भेंट किया। क्रिकेट उत्कृष्टता और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक, सचिन तेंदुलकर की यात्रा ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है।

बीसीसीआई ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी गोल्डन टिकट दिया था। हालांकि, अब बीसीसीआई ने सचिन को गोल्डन टिकट भेंट किया है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर से इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। वहीं भारत को अपना पहला मैच 8 अक्टूबर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। जबकि भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला 14 अक्टूबर अहमदबाद में खेला जाएगा। 

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments