प्रतिरूप फोटो
Social Media
न्यूजीलैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते समय केन विलियमसन चोटिल हो गए।
केन विलियमसन को लेकर न्यूजीलैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापिस की, लेकिन इस माच में उनके अंगूठे पर एक गेंद लगी जिस कारण से उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। अब स्कैन के बाद पता चला है कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है और वह टॉम ब्लंडेल को उनके कवर के रूप में बुलाया गया है। हालांकि, विलिमयसन टीम के साथ बने रहेंगे और अगले महीन तक वापसी करने पर उनकी नजरें होंगी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार को अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, एक्सरे में केन के बाएं अंगूठे में फ्रैक्टर की पुष्टि हुई है। वह अगले महीने पूल प्ले के लिए मौजूद रहने के लक्ष्य के साथ वर्ल्ड कप टीम में बने रहेंगे। टॉस ब्लंडेल कवर के रूप में भारत की यात्रा करेंगे।
An X-ray has confirmed an undisplaced fracture to Kane Williamson’s left thumb.
He will remain in the @cricketworldcup squad with the aim of being available for the back end of pool play next month.
Tom Blundell will travel to India as cover. #CWC23 https://t.co/5CjHG0FV9h
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 14, 2023
इसे केन विलियमसन की बुरी किस्मत ही कहेंगे, कि उनकी चोटों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। इससे पहले वो आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे और उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा। उस समय उनके पैर में चोट लगी थी, उसी चोट से ठीक होने के 6 महीने बाद उन्होंने क्रिकेट में वापसी की। वहीं वर्ल्ड कप में उन्होंने दो मैच भी मिस किए लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए वो अपने अंगूठे में चोल लगवा बैठे।
अन्य न्यूज़
Recent Comments