प्रतिरूप फोटो
मेरठ मैवरिक्स को 7 विकेट से मात देकर काशी रुद्रास ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही काशी रुद्रास ने यूपी टी20 लीग का खिताब अपने नाम किया।
काशी रुद्रास ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स को 7 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही काशी रुद्रास ने यूपी टी20 लीग का खिताब अपने नाम किया।
मेरठ मैवरिक्स ने यूपी टी20 लीग के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। इस दौरान ऋतुराज शर्मा ने 53 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा दिव्यांश जोशी ने 29 गेंदों में 40 रन की तेज पारी खेली। काशी के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए अटल बिहारी राय और बॉबी यादव ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
🏆 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 🏆
Manzil unhi ko milti hai jinke sapnon mein jaan hoti hai 👏#JioUPT20 #UPCA #AbMachegaBawaal pic.twitter.com/nGrwa6Lz8T
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 16, 2023
इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रांस की तरफ से कप्तान करण शर्मा ने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 गेंदों में 76 रन बनाए। साथ ही शिवा सिंह ने 30 रन बनाए। इन दोनों की पारियों की मदद से काशी ने जीत का लक्ष्य 150 रन बनाकर हासिल कर लिया और इसके साथ ही बेहतरीन जीत के साथ खिताब अपने नाम किया।
वहीं काशी के लिए गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बॉबी यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि करण शर्मा को ऑरेंज कैप और अटल बिहारी ने पर्पल कैप अपने नाम किया।
अन्य न्यूज़
Recent Comments