Saturday, June 3, 2023
spot_img

Miami Open: कोको गॉफ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हारीं

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

उन्नीस साल की गॉफ ने एक गेम की बढ़त गंवा दी और कई गलतियां की जिससे पोटोपावा 6-7, 7-5, 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रही। गॉफ ने ढाई घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले के दौरान 34 सहज गलतियां की।

मियामी गार्डन्स। छठी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ को मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में अनास्तासिया पोटापोवा से हार का सामना करना पड़ा।
उन्नीस साल की गॉफ ने एक गेम की बढ़त गंवा दी और कई गलतियां की जिससे पोटोपावा 6-7, 7-5, 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रही।

गॉफ ने ढाई घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले के दौरान 34 सहज गलतियां की।
पोटापोवा अब चौथे दौर में झेंग किनवेन के सामने होंगी जिन्होंने लियूडमिला सैमसोनोवा को 5-7, 7-6, 6-3 से पराजित किया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments