Instagram @acheabrahams
भारतीय टीम वर्तमान में वेस्टइंडीज के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच इस दौरान टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी सीरीज के बीच भारत के खिलाड़ियों ने मिस वर्ल्ड त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो अचे अब्राहम से मुलाकात की है। खिलाड़ियों और मिस वर्ल्ड के बीच हुई ये मुलाकात सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो को खुद ब्यूटी क्वीन अचे अब्राहम ने शेयर किया है। इस फोटो में वो ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल के साथ दिखाई दे रही है।
इस फोटो को शेयर करते हुए अचे अब्राहम ने लिखा कि भारतीय क्रिकेटरों से मुलाकात कर काफी अच्छा लगा है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मिलना मेरे लिए खुशी की बात है। मैंने इस वर्ष के अंत में मिस वर्ल्ड के लिए पहली बार भारत जाने के बारे में अपना उत्साह खिलाड़ियों के साथ साझा किया। नमस्ते भारत। मिस वर्ल्ड की खिलाड़ियों के साथ मुलाकात के फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम वर्तमान में वेस्टइंडीज के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच इस दौरान टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए है। भारत की पहली पारी के 438 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 5 विकेट खोकर 229 रन बना चुकी है। दूसरे टेस्ट में भी वेस्टइंडीज की टीम कमजोर दिख रही है।
ऐसा रहा मुकाबला
भारत के पहली पारी के 438 रन के जवाब में वेस्टइंडीज में दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 229 रन बनाए। बारिश के बार-बार व्यवधान के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। इससे भारत अभी पहली पारी में 209 रन से आगे है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय एलिक अथानाज़ (37) ने जेसन होल्डर (11) क्रीज पर थे।
पिच से गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही थी लेकिन रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने इसके बावजूद सफलता हासिल की और मैच में भारत का पलड़ा भारी रखा। अश्विन ने खूबसूरत ऑफ ब्रेक पर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लिया जिन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 75 रन बनाए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 36 रन देकर दो जबकि अश्विन, सिराज और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिया है। भारत अब खेल के चौथे दिन वेस्टइंडीज की पारी को जल्दी से समेटने का प्रयास करेगा जिससे कि मैच में उसकी पकड़ मजबूत बनी रहे।।
Recent Comments