Tuesday, September 26, 2023
spot_img

Paris Saint-Germain के साथ छह सत्र के बाद अल हिलाल से जुड़े नेमार

प्रतिरूप फोटो

ANI

रिकॉर्ड 18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन अल हिलाल के साथ नेमार ने दो साल का करार किया है जिससे उन्हें सालाना दस करोड़ डॉलर वेतन मिलेगा। यह अल नासर के लिये खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वेतन से आधा है।

रिया। छह सत्र पेरिस सेंट जर्मेन के साथ खेलने के बाद ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार अल हिलाल क्लब से जुड़ गए।
खबरों के अनुसार नेमार के साथ नौ करोड़ यूरो (नौ करोड़ 80 लाख डॉलर) का करार हुआ है जो सऊदी प्रो लीग में एक रिकॉर्ड है।
रिकॉर्ड 18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन अल हिलाल के साथ नेमार ने दो साल का करार किया है जिससे उन्हें सालाना दस करोड़ डॉलर वेतन मिलेगा।

यह अल नासर के लिये खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वेतन से आधा है।
समझा जाता है कि नेमार बार्सीलोना के साथ फिर जुड़ना चाहते थे लेकिन स्पेन का यह क्लब उन्हें इतना मोटा पैकेज नहीं दे पा रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments