Thursday, December 7, 2023
spot_img

हमारे अनुभवहीन गेंदबाज रणनीति पर अमल करने में नाकाम रहे : तीक्षणा

Creative Common

तीक्षणा ने कहा कि यह मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। उन्होंने कहा,‘‘असल में अंतिम 10 ओवरों में विकेट थोड़ा धीमा हो गया था। उन्होंने काफी धीमी गेंदे की और हम अपनी रणनीति पर वास्तव में अच्छी तरह से अमल नहीं कर पाए। हमने अंतिम 10 ओवरों में काफी विकेट गंवाए। मेरा मानना है की अंतिम 10 ओवर और जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तब बीच के ओवर मैच के टर्निंग प्वाइंट रहे।

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा ने कहा कि उनका अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण अपनी रणनीति पर अमल करने में नाकाम रहा जिसके कारण उनकी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में 344 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।
श्रीलंका ने कुसाल मेंडिस (122) और सदीरा समराविक्रमा (108) के शतकों की मदद से नौ विकेट पर 344 रनबनाए लेकिन पाकिस्तान ने 10 गेंद शेष रहते ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।
तीक्षणा ने कहा कि उनकी टीम हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और उन्होंने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर 20 रन कम बनाए।
उन्होंने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘हमने लगभग 20 रन कमबनाए। हमारे पास 370 या 380 रन तक बनाने का मौका था।

यहां तक की गेंदबाजी में भी हमने काफी गलतियां की और अपनी रणनीति पर अमल करने में नाकाम रहे। हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा। इस तरह से हमने तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और इसलिए हमें हार का सामना करना पड़ा।’’
तीक्षणा ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि हमारा तेज गेंदबाजी आक्रमण अनुभवहीन है। यहां तक कि हमारे स्पिनरों को भी ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने भारत में कोई मैच नहीं खेला था। ’’
उन्होंने कहा,‘‘केवल मैं और वानिंदु (हसरंगा) को ही भारत में अधिकतर जगह मैच खेलने का अनुभव है। यहां तक कि मैं भी हैदराबाद में नहीं खेला था। इसलिए मुझे लगता है कि हमें अधिक अनुभव हासिल करने की जरूरत है। यहां तक की तेज गेंदबाजों के लिए भी दिल्ली में छोटी सीमा रेखा होने के कारण गेंदबाजी करना आसान नहीं रहा।

इसलिए उन्हें रणनीति के अनुसार गेंदबाजी करनी होगी और उम्मीद है कि अगले मैच में वे ऐसा करेंगे।’’
श्रीलंका के बल्लेबाज अंतिम 10 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस दौरान उन्होंने 61 रन बनाए और पांच विकेट गंवाए। तीक्षणा ने कहा कि यह मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा।
उन्होंने कहा,‘‘असल में अंतिम 10 ओवरों में विकेट थोड़ा धीमा हो गया था। उन्होंने काफी धीमी गेंदे की और हम अपनी रणनीति पर वास्तव में अच्छी तरह से अमल नहीं कर पाए। हमने अंतिम 10 ओवरों में काफी विकेट गंवाए। मेरा मानना है की अंतिम 10 ओवर और जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तब बीच के ओवर मैच के टर्निंग प्वाइंट रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments