Sunday, March 26, 2023
spot_img

Pakistan Super League: क्वेटा को हराकर इस्लामाबाद पीएसएल प्लेआफ में

प्रतिरूप फोटो

@@thePSLt20

इस्लामाबाद की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है और वह लाहौर कलंदर्स के बाद दूसरे स्थान पर है। कलंदर्स प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी। वहीं क्वेटा सात मैचों में महज दो अंक लेकर बाहर होने की कगार पर है।

रावलपिंडी। हरफनमौला फहीम अशरफ ने आखिरी ओवर में लगातार तीन चौके लगाये जिसकी मदद से इस्लामाबाद युनाइटेड ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को दो विकेट से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेआफ में प्रवेश कर लिया।
क्वेटा ने छह विकेट पर 179 रन बनाये थे जिसके जवाब में इस्लामाबाद को आखिरी ओवर में नौ रन चाहिये थे। अशरफ 39 रन बनाकर नाबाद रहे जिन्होंने तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ को पहली तीन गेंद पर तीन चौके लगाये। इस्लामाबाद ने तीन गेंद बाकी रहते आठ विकेट पर 183 रन बनाये।

इस्लामाबाद की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है और वह लाहौर कलंदर्स के बाद दूसरे स्थान पर है। कलंदर्स प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी। वहीं क्वेटा सात मैचों में महज दो अंक लेकर बाहर होने की कगार पर है।
क्वेटा के लिये नजीबुल्लाह जदरान ने 34 गेंद में 59 रन बनाये जबकि मोहम्मद नवाज ने 44 गेंद में 52 रन की पारी खेली। वहीं इस्लामाबाद के लिये कोलिन मुनरो ने 29 गेंद में 63 रन बनाये जिसमें चार छक्के और पांच चौके शामिल थे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments