Monday, March 27, 2023
spot_img

Premier League: Liverpool ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 7- 0 से रौंदा

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

इससे पहले 1931 में उसे वोल्वेरम्पटन ने इसी अंतर से हराया था। वहीं लिवरपूल की युनाइटेड के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले उसने सबसे बड़ी जीत 1895 में दर्ज की थी जब युनाइटेड को 7 . 1 से हराया था।

लिवरपूल। लिवरपूल ने प्रीमियर लीग के अहम मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड को 7 . 0 से हराया जो पिछले 90 साल में उसकी सबसे खराब हार रही।
इससे पहले 1931 में उसे वोल्वेरम्पटन ने इसी अंतर से हराया था। वहीं लिवरपूल की युनाइटेड के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले उसने सबसे बड़ी जीत 1895 में दर्ज की थी जब युनाइटेड को 7 . 1 से हराया था।

अब 20 बार की चैम्पियन युनाइटेड तीसरे स्थान पर है और शीर्ष पर काबिज आर्सनल से 14 अंक पीछे है। चौथे स्थान पर टोटेनहम के युनाइटेड से तीन ही अंक कम है।
लिवरपूल के लिये कोडी गाकपो, डारविन नुनेज और मोहम्मद सालाह ने दो दो गोल किये जबकि राबर्टो फर्मिनो ने एक गोल दागा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments