Wednesday, October 4, 2023
spot_img

इंग्लैंड में Prithvi Shaw का तूफान जारी, 129 गेंदों में जड़ा दोहरा शतक, इस मामले में बने पहले भारतीय बल्लेबाज

प्रतिरूप फोटो

Twitter

Kusum । Aug 10 2023 2:13PM

पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप टूर्नामेंट में शानदार दोहरा शतक जड़कर कई नई रिकॉर्ड बनाए।

भारतीय युवा ओपनर पृथ्वी शॉ इन दिनों  इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। जहां उन्होंने रॉयल लंदन वनडे कप टूर्नामेंट में शानदार दोहरा शतक जड़कर कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। दरअसल, भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ बुधवार को नॉर्थम्टनशायर के लिए खेलते हुए सॉमरसेट के खिलाफ 153 गेंदों में 244 रन की तूफानी पारी खेली, जोकि लिस्ट एक क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर है। जिसके बाद पृथ्वी शॉ चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए। 

रॉयल लंदन कप के ग्रुप-बी के मैच में पृथ्वी शॉ ने सॉमरसेट के खिलाफ कांउटी ग्राउंड में 11 छक्कों और 28 चौकों की मदद से 153 रन की जोरदार पारी खेली। शॉ की पारी की बदौलत पहले खेलते हुए नॉर्थम्टनशायर ने पहले 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 415 रन बनाए। इसके बाद शॉ ने अपना शतक महज 81 गेंदों में ठोक दिया। उन्होंने अपने 150 रन 103 गेंदों और अपना दोहरा शतक 129 गेंदों में पूरा किया। 

वहीं शॉ रॉयल लंदन कप में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पृथ्वी शॉ दो टीमों मुंबई और नॉर्थम्टनशायर के लिए लिस्ट ए दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कुल मिलाकर उनका लिस्ट एक क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर  है।  

बता दें कि, लंदन कप में डबल सेंचुरी बनाने के साथ पृथ्वी लिस्ट एक क्रिकेट में दो डबल सेंचुरी बनाने वाले रोहित शर्मा के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं भारत के लिए शॉ ने अपना आखिरी मुकाबला जुलाई 2021 में खेला था। इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज के दौरे की टीम में नहीं चुना गया था। 

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments