Wednesday, October 4, 2023
spot_img

Pro Kabaddi 2023: 2 दिसंबर से प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन का आगाज, 12 शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Aug 17 2023 3:35PM

2 दिसंबर 2023 से प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन का आगाज होगा। वहीं पीकेएल अपने पुराने प्रारूप में लौट आई है और लीग के मैच 12 शहरों में खेले जाएंगे।

प्रो कबड्डी लीग का दसवां सीजन 2 दिसंबर 2023 को शुरू होगा। प्रो कबड्डी लीग अपने पुराने प्रारूप में लौट आई है और लीग के मैच 12 शहरों में खेले जाएंगे। 

पीकेएल के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने ऐलान किया है कि पीकेएल टूर्नामेंट के दसवें सीजन के लिए ’12 शहर कारवां’ फॉर्मेट में लौट आएगा। हर फ्रेंचाइजी के फैंस इस साल के आखिर में अपने फेवरेट सितारों को अपने शहर में देख सकते हैं। 

पीकेएल सीजन 10 की तारीखों की घोषणा करते हुए अनुपम गोस्वामी, प्रमुख स्पोर्ट्स लीग, मशाल स्पोर्ट्स और लीग कमिश्नर, प्रो कबड्डी लीग ने कहा कि, हमने देखा है कि कबड्डी पूरे भारत में एक ऐसे खेल के रूप में अपने पैर जमा चुका है जिसे लोग सफलता के साथ देखना पसंद करते हैं। अब अपने ऐतिहासिक दसवें सीजन के साथ हम इस खेल को आगे बढ़ाने और एक ऐसा मंच बने रहने के लिए उत्साहित हैं। जिसने दुनिया भर में कबड्डी के भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिभाओं को उभरते देखा है। बिना किसी संदेह के ये एक विरासत बनाई गई है। हम इस अविश्वनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए एथलीटों और फैंस के प्रति समान रूप से आभारी हैं। हम दसवें सीजन को यादगार बनाने के लिए वादा करते हैं। 

गौरतलब है कि, प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 की नीलामी 8-9 सितंबर 2023 को मुंबई में होगी। लीग आगामी सप्ताहों में इस अहम सीजन के लिए और ज्यादा विवरण साझा करेगी। मशाल स्पोर्ट्स और डिज्नी स्टार ने, एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान और मंजूरी के तहत पीकेएल को भारत में सबसे सफल खेल लीगों में से एक बना दिया है। 

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments