Saturday, June 3, 2023
spot_img

MS Dhoni-Hardik के बीच खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में टूटे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड, Jio Cinema पर एक साथ इतने करोड़ लोगों ने देखी CSK की जीत

प्रतिरूप फोटो

ANI Image

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला क्वालीफायर मैच ढाई करोड़ ‘कांकरेंट’ दर्शकों ने जियो सिनेमा पर देखा जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले 17 अप्रैल को बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सीएसके के बीच खेले गए मैच को 2 . 4 करोड़ कांकरेंट दर्शकों ने देखा था।

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 23 मई को पहले क्वालीफायर मैच में चेपॉक स्‍टेडियम में मेजबान चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मुकाबले के दौरान 15 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में हार के बाद गुजरात को क्वालीफायर 2 में हिस्सा लेना होगा जबकि चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2023 का पहला फाइनलिस्ट बनते हुए जियो सिनेमा पर कुल 2.5 करोड़ दर्शकों ने एक साथ देखा।

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला क्वालीफायर मैच ढाई करोड़ ‘कांकरेंट’ दर्शकों (एक ही समय पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने वाले दर्शक) ने जियो सिनेमा पर देखा। बता दें कि एक साथ 2.5 करोड़ दर्शकों द्वारा मैच देखा जाना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। गौरतलब है कि क्वालिफायर 1 मुकाबला बेहद हाईवोल्टेज मैच था, जिस कारण इसकी व्यूअरशिप इतनी अधिक रही। इस संबंध में जियो सिनेमा ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है। जारी बयान के अनुसार जियो सिनेमा ने न सिर्फ इस सत्र में तीसरी बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान बने विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

पहले क्वालीफायर में चेन्नई ने गत चैम्पियन गुजरात को 15 रन से हराकर दसवीं बार फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले 17 अप्रैल को बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सीएसके के बीच खेले गए मैच को 2.4 करोड़ कांकरेंट दर्शकों ने देखा था। वहीं सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच 12 अप्रैल को खेले गए मैच को 2.2 करोड़ कांकरेंट दर्शक मिले थे। आईपीएल के मौजूदा सत्र के पहले पांच सप्ताह में जियो सिनेमा को 1300 करोड़ से अधिक वीडियो व्यूज मिले हैं।

बता दें कि इस मैच के बाद संभावना है कि 28 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले में भी जियो सिनेमा पर व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड टूट सकते है। फाइनल मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स क्वालीफाई कर चुकी है। दूसरी टीम जो चेन्नई के साथ गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेलेगी उसका चयन 28 मई को होगा। 28 मई को क्लावीफायर 1 हारने वाली टीम और 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के बीच खेला जाएगा। क्वालीफायर 2 की विजेता फाइनल में चेन्नई के सामने खिताब पर कब्जा जमाने के लिए मैदान पर उतरेगी।

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments