Wednesday, September 27, 2023
spot_img

रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला पहुंचे पाकिस्तान, साथ देखेंगे एशिया कप 2023 मैच

प्रतिरूप फोटो

Twitter

Kusum । Sep 4 2023 6:30PM

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गए हैं। जहां पीसीबी चीफ जका अशरफ ने उनका स्वागत किया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान पहुंचे हैं। जहां उनका स्वागत पीसीबी चीफ जका अशरफ ने किया। बीसीसीआई अधिकारियों को पीसीबी ने एशिया कप 2023 के ऑफिशियल डिनर के लिए इनवाइट किया था। हालांकि, एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी के अध्यश्र जय शाह इस दौरे पर नहीं गए हैं। 

बता दें कि, दोनों देशों के बीच एक दशक से ज्यादा समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों देशों के अधिकारी शायद इस मसले पर कोई हल निकाल सकते हैं। हालांकि, अभी तक दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस तरह की जानकारी सामने आई है। बीसीसीआई ने ऐसा इसलिए भी किया है, क्योंकि पाकिस्तान की टीम को भारत में वर्ल्ड कप खेलना है। 

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान में एक एशिया कप का मैच देखने वाले हैं। 5-6 सितंबर को लाहौर में खेले जाने वाले अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और दूसरा मैच पाकिस्तान बनाम श्रीलंका या पाकिस्तान बनाम श्रीलंका। इनमें से किसी एक मैच को देखने के लिए बीसीसीआई अधिकारी स्टेडियम पहुंच सकते हैं। 

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments