Tuesday, September 26, 2023
spot_img

पिता बनने पर जसप्रीत बुमराह को शाहीन अफरीदी ने दिया तोहफा, देखें वीडियो

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Sep 11 2023 3:50PM

शाहीन अफरीदी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर गिफ्ट दिया है। जिसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

एशिया कप के श्रीलंका में खेले जाने वाले मुकाबलों में लगातार बारिश ने खलल डाला है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोलंबो में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। लगातार बारिश के कारण भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला रविवार को रिजर्व डे के लिए रखा गया। वहीं इस मैच के दौरान पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर गिफ्ट दिया है। जिसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। 

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाहीन अफरीदी जसप्रीत बुमराह को गिफ्ट पकड़ाते हुए पिता बनने की मुबारकबाद देते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच हल्की सी बातें होती भी देखी जा सकती हैं। वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि खुशियां फैलान… शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर मुस्कुराहट दी यानी कि उन्हें बधाई दी है। 

बता दें कि, हाल ही में जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। जिसके बाद दोनों ने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है। इसकी जानकारी खुद बुमराह ने सोशल मीडिया पर दी थी। 

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments