Wednesday, September 27, 2023
spot_img

ICC WC 2023 और Asia Cup में बांग्लादेश टीम की कमान संभालेंगे शाकिब अल हसन

प्रतिरूप फोटो

Twitter

Kusum । Aug 11 2023 2:48PM

एशिया कप और आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट
टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वो टीम में वनडे कप्तान भी बने हैं।

वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप में बांग्लादेश टीम की कमान अब शाकिब अल हसन संभालेंगे। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब को वनडे फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है। बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि, शनिवार को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान करेंगे। 

बता दें कि, तमीम इकबाल के कप्तानी छोड़ने के बाद से ही बांग्लादेश टीम को कप्तान का इंतजार था। आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए बोर्ड ने शाकिब पर भरोसा जताते हुए ये जिम्मेदारी दी। इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, हमने शाकिब को एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान नियुक्त किया है। इन दोनों टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कल की जाएगी। चयनकर्ता 17 सदस्यों की टीम चुनेंगे।”

 

 वहीं शाकिब के पास क्रिकेट का काफी अनुभव है। वो सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स ही नहीं बल्कि कई लीग भी खेलते हैं। जहां उनका बतौर ऑलराउंडर के रूप में डंका बजता है। ऐसे में शाकिब टीम के लिए अच्छे कप्तान साबित हो सकेंगे। दूसरी तरफ बांग्लादेश ने अभी तक एशिया कप नहीं जीता है। इसलिए बोर्ड को उनसे काफी उम्मीदें हैं। 

फिलहाल, शाकिब ने बांग्लादेश के लिए अभी तक 235 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 305 विकेट झटके हैं। जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 37.36 की औसत से 7211 रन बनाए हैं। शाकिब का वनडे इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134 रनों का हो।  

 

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments