Tuesday, May 30, 2023
spot_img

Tennis Premier League: लिएंडर पेस ने बंगाल टीम में हिस्सेदारी खरीदी

प्रतिरूप फोटो

ANI

बाकी टीमें मुंबई लियोन आर्मी, पंजाब टाइगर्स, पुणे जागुआर्स, बेंगलुरू स्पार्टंस , दिल्ली बिन्नीस ब्रिगेड , हैदराबाद स्ट्राइकर्स और गुजरात पैंथर्स है। टूर्नामेंट इस साल दिसंबर में होगा और सभी मैच पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम पर खेले जायेंगे।

मुंबई। लिएंडर पेस ने टेनिस प्रीमियर लीग के पांचवें सत्र से पहले बंगाल टीम में हिस्सेदारी खरीदी है। यह लीग पुणे में खेली जायेगी जिसमें आठ टीमें भाग लेंगी।
पेस ने वार्डविजार्ड समूह के साथ मिलकर टीपीएल में आठवीं टीम खरीदी है। बाकी टीमें मुंबई लियोन आर्मी, पंजाब टाइगर्स, पुणे जागुआर्स, बेंगलुरू स्पार्टंस , दिल्ली बिन्नीस ब्रिगेड , हैदराबाद स्ट्राइकर्स और गुजरात पैंथर्स है।
टूर्नामेंट इस साल दिसंबर में होगा और सभी मैच पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम पर खेले जायेंगे।

पेस ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ कोलकाता में साउथ क्लब देश के सबसे उम्दा टेनिस वेन्यू में से एक है जहां भारत में सबसे ज्यादा डेविस कप मैच हुए हैं। जयदीप मुखर्जी और जीशान अली जैसे बेहतरीन खिलाड़ी वहां से निकले हैं। टीपीएल के पांचवें सत्र में बंगाल की टीम होने से यह और रोमांचक हो जायेगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments