Tuesday, September 26, 2023
spot_img

विश्व चैंपियनशिप के ट्रॉयल की पात्रता नहीं बदलेगी कुश्ती की तदर्थ समिति

Creative Common

इससे इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि सभी छह ओलंपिक वर्ग में ट्रायल रद्द किए जा सकते हैं और ये सिर्फ चार गैर ओलंपिक वर्ग में होंगे।पैनल के सदस्य ने कहा, ‘‘बजरंग सहित सभी छह पहलवानों (जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने वाले और जुलाई में ट्रायल से छूट मांगने वाले) को खुद को साबित करने के लिए एक और मौका मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब तक हमें उनकी प्रविष्टियां नहीं मिली हैं। हम इंतजार कर रहे हैं। यह नए ट्रायल हैं और इन्हें पिछले ट्रायल से नहीं जोड़ा जाना चाहिए जिसका आयोजन एशियाई खेलों की टीम के चयन के लिए हुआ था।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा गठित कुश्ती की तदर्थ समिति ने बेलग्राद में अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप की टीम के चयन के आगामी ट्रायल की पात्रता को नहीं बदलने का फैसला किया है।
सोलह सितंबर को शुरू होने वाली विश्व चैंपियनशिप की टीम का चयन ट्रायल पटियाला में 25 और 26 अगस्त को होगा।
तदर्थ समिति के एक सदस्य ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बुधवार को बताया, ‘‘विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल दो दिन पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार पटियाला में पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला कुश्ती के सभी 10 वजन वर्ग में होंगे।’’
इस तरह की अटकलें थी कि घुटने की चोट के कारण विनेश फोगाट के (53 किग्रा) के हांगझोउ एशियाई खेलों से हटने के कारण तदर्थ समिति सिर्फ चार गैर ओलंपिक वर्ग में ट्रायल का आयोजन कर सकती है।
कुश्ती में 10 वजन वर्ग होते हैं जिसमें से छह ओलंपिक और चार गैर ओलंपिक वजन वर्ग हैं।

हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के छह ओलंपिक वर्ग में ट्रायल 22 और 23 जुलाई को नयी दिल्ली में हुए थे।
जुलाई में ट्रायल में हिस्सा लेने वाले कई पहलवानों ने विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल का विरोध किया था क्योंकि उनका मानना था कि वे जुलाई में हुए ट्रायल से शरीर पर पड़ने वाले असर से नहीं उबर पाएंगे।
विनेश और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया को जगह देने के लिए दो बार ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। इन दोनों को जुलाई में हुए ट्रायल से छूट मिली थी क्योंकि जंतर-मंतर पर धरना देने के बाद उन्होंने ट्रेनिंग के लिए अतिरिक्त समय मांगा था।

विनेश चोट के कारण बाहर हो गई हैं जबकि बजरंग ने विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में हिस्सा लेने को लेकर चुप्पी साध रखी है।
इससे इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि सभी छह ओलंपिक वर्ग में ट्रायल रद्द किए जा सकते हैं और ये सिर्फ चार गैर ओलंपिक वर्ग में होंगे।पैनल के सदस्य ने कहा, ‘‘बजरंग सहित सभी छह पहलवानों (जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने वाले और जुलाई में ट्रायल से छूट मांगने वाले) को खुद को साबित करने के लिए एक और मौका मिलेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब तक हमें उनकी प्रविष्टियां नहीं मिली हैं। हम इंतजार कर रहे हैं। यह नए ट्रायल हैं और इन्हें पिछले ट्रायल से नहीं जोड़ा जाना चाहिए जिसका आयोजन एशियाई खेलों की टीम के चयन के लिए हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments