Thursday, December 7, 2023
spot_img

मुजीब उर रहमान से लिपटकर रोने वाला बच्चा अफगानी नहीं हिन्दुस्तानी, अफगानिस्तान क्रिकेटर ने किया खुलासा- Photos

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Oct 17 2023 3:45PM

अफगान टीम की जीत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस वीडियो में एक बच्चा मुजबीर उर रहमान से लिपटकर रोने लगा। जिसे सभी अफगानी समझ रहे थे।

वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक खेले गए सभी मैचों में कुछ ना कुछ अलग देखने को मिला है। वहीं इसी कड़ी में अफगानिस्तान ने पिछले साल की चैंपियंस टीम इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचा। वहीं इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की जीत वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर भी माना जा रहा है। लेकिन अफगान टीम की जीत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस वीडियो में एक बच्चा मुजबीर उर रहमान से लिपटकर रोने लगा। जिसे सभी अफगानी समझ रहे थे। लेकिन खुद मुजबीर रहमान ने खुद खुलासा करते हुए बताया कि वो बच्चा अफगान का नहीं बल्कि हिन्दुस्तान का था। 

 

दरअसल, मुजीब उल रहमान ने उस बच्चे के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया। साथ ही इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा कि, ये कोई अफगानी बच्चा नहीं बल्कि ये बच्चा हिन्दुस्तानी है। जो तुम्हारी जीत से बहुत ज्यादा खुश था, दिल्ली में इस बच्चे से मिलना बहुत खुशी देने वाला अनुभव था। क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि इमोशन है। फैंस को तहे दिल से शुक्रिया, जो हमें सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में आए। हम आपके सपोर्ट के लिए आभारी हैं, आप ऐसे ही हमें सपोर्ट करते रहिए, दिल्ली को शुक्रिया और प्यार। 

मुजीब की इस पोस्ट पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कमेंट किया है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 284 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 215 रनों पर सिमट गई। वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार 14 हार के बाद अफगानिस्तान के खाते में ये पहली जीत आई थी। इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की ये पहली जीत थी। मुजीब ने 10 ओवर में में 51 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments