Saturday, June 3, 2023
spot_img

Lionel Messi PSG के साथ खेलने या सऊदी के नए क्लब के साथ जुड़ने की चर्चा पर खिलाड़ी के पिता ने दी जानकारी

प्रतिरूप फोटो

ANI Image

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर और फ्रांस के क्लब पीएसजी की ओर से खेलने वाले लियोनेल मेसी इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए है। हाल ही में आई कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी को लेकर दावा किया जा रहा कि वो सऊदी के क्लब से जुड़ने जा रहे है।

अर्जेंटिना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अपने देश की टीम को फीफा विश्व विजेता बनाने के बाद फ्रांस के क्लब पीएसजी के साथ खेलना शुरू किया था। अब सूचना मिली है कि लियोनेल मेसी पीएसजी का साथ छोड़कर जल्द ही नए क्लब के साथ नाता जोड़ सकते है।

दरअसल लंबे समय से चर्चा हो रही है कि लियोनेल मेसी अपनी टीम को छोड़कर सऊदी अरब के क्लब में शामिल हो सकते है। इसे लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि अब लियोनेल मेसी पीएसजी का साथ छोड़कर नए क्लब का दामन थामेंगे और मैदान पर नई जर्सी पहनकर खेलते हुए दिखेंगे। सूत्रों का कहना है कि मेसी और क्लब के बीच करार पूरा हो चुका है। इस करार में कुछ ही चीजों में बदलाव करना शेष है जिस पर चर्चा जारी है।

माना जा रहा है कि अर्जेंटीना की टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी को सऊदी अरब के क्लब के साथ जुड़ने के लिए मोटी रकम का भुगतान हो रहा है। इसी बीच मीडिया में आकर इन सभी खबरों को लियोनेल मेसी के पिता ने अफवाह करार देते हुए इनका खंडन किया है। लियोनेल मेसी को लेकर लंबे समय से कई अफवाहें उड़ाई जा रही है।

इन्हें देखने के बाद लियोनेल मेसी के पिता ने कहा कि वो किसी अन्य क्लब को जॉइन नहीं करने जा रहे है। ये सारी जानकारियां सिर्फ अफवाहें है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल के साथ किए गए सौदे को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही है। उन्होंने साफ किया कि अगले सीजन के लिए किसी क्लब के साथ सहमति नहीं है। इस सीजन के अंत तक इस दिशा में फैसला किया जा सकता है। पेरिस सेंट जर्मन का सीजन खत्म होने से पहले इस दिशा में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। 

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments