Wednesday, November 29, 2023
spot_img

Virat Kohli और Kane Williamson ने की वर्ल्ड कप के स्पेशल क्लब में एंट्री, कोहली बने पहले भारतीय खिलाड़ी

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Nov 15 2023 4:02PM

विराट कोहली और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास के कुछ महान खिलाड़ियों के क्लब में एंट्री की है। विराट और विलिमयसन उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास के कुछ महान खिलाड़ियों के क्लब में एंट्री की है। विराट और विलिमयसन उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। जिन्होंने आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल चौथी बार खेला है। वहीं, अगर विराट कोहली की बात करें तो वे एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्होंने मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के चार सेमीफाइनल खेले हैं। 

विराट कोहली और केन विलियमसन से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के अलावा श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और न्यूजीलैंड के रोस टेलर 4-4 सेमीफाइनल मैच खेल चुके हैं। वहीं इस स्पेशल क्लब में अब विराट कोहली और केन विलियमसन का नाम भी शामिल हो गया है। विराट और केन दोनों ने 2011, 2015, 2019 और 2023 के सेमीफाइनल की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है। 

इसके साथ ही विराट कोहली भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने कम से कम चार बार मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला हो। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी 3-3 बार सेमीफाइनल मैच वर्ल्ड कप के खेले थे। लेकिन विराट कोहली लगातार चार बार सेमीफाइनल मैच खेलने उतरे हैं। 

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments