Thursday, December 7, 2023
spot_img

World Cup 2023: 12 साल बाद किताब जीतने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगा भारत, आज से शुरू होगा अभियान

प्रतिरूप फोटो

Social Media

वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रहा है जो कि विश्व कप की सबसे सफल टीम मानी जाती है। दोनों टीमों के बीच चेन्नई के चिपक स्थित एम चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ंत होगी। यह मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम पूरे उत्साह और उमंग के साथ उतरेगी।

भारतीय टीम का विश्व खिताब के लिए अभियान 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ शुरू होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम ने वर्ष 2011 में वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद दो वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं लेकिन भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है। वही इस बार विश्व कप दोबारा भारत में हो रहा है और इस बार भारतीय टीम विश्व कप की प्रबल दावेदार भी है। 12 साल के बाद फिर से खिताब पर भारतीय टीम की नजर है। टीम का अभियान 8 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है।

वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रहा है जो कि विश्व कप की सबसे सफल टीम मानी जाती है। दोनों टीमों के बीच चेन्नई के चिपक स्थित एम चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ंत होगी। यह मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम पूरे उत्साह और उमंग के साथ उतरेगी।

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक दिवसीय सीरीज में मात दी है। इस जीत के बाद भारतीय टीम का उत्साह और हौंसले दोनों मजबूत हैं। बता दें कि वर्तमान में भारतीय टीम आईसीसी की वनडे क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज है। ऐसे में भारतीय टीम के इरादे बेहद मजबूत नजर आ रहे हैं। वही पहला मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में होने वाला है जो विदेशी टीमों के लिए काफी खतरे का मैदान साबित हुआ है। आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी पस्त हो सकती है। ऐसे में भारतीय टीम 12 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद चैंपियन बनने के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरे उत्साह और उमंग के साथ तैयार है।

बता दें कि पहले मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल का खेलने संदिग्ध नजर आ रहा है क्योंकि वह डेंगू से अबतक ठीक नहीं हो सके हैं। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा शुभमन गिल की जगह है ईशान किशन को ओपनिंग का मौका दे सकते है। मैच के दौरान पिच की बात करें तो चेपॉक की पिच आमतौर पर स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है। ऐसे में भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ में मुकाबले में उतर सकती है। भारतीय टीम की पहले मुकाबले में रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अश्विन को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments