Friday, December 8, 2023
spot_img

World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल लगभग तय, Team India के लिए आसान नहीं रहने वाली चुनौती

ANI

ऐसे में न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का माना जा रहा है। न्यूजीलैंड से फाइनल में पहुंचती हैं तो वह चौथे पायदान पर रहेगी और उसका सामना पहले पायदान पर मौजूद भारत से होगा। 2019 की तरह भारत एक बार फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खेलेगा।

विश्व कप 2023 लीग चरण के आखिरी मुकाबले ही कुछ बचे हैं। हालांकि, सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। चौथे पायदान के लिए अभी भी लड़ाई जारी है। हालांकि, वहां न्यूजीलैंड का दबदबा दिखाई देता है। लेकिन, न्यूजीलैंड को क्वालीफाई का टिकट तब दिया जाएगा जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले हो जाएंगे। न्यूजीलैंड के अलावा चौथे पोजीशन और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफिकेशन के दौर में पाकिस्तान भी है। हालांकि, उसे अगर चौथे पोजीशन पर पहुंचना है और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो इसके लिए पाकिस्तान को अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 287 रनों से हराना होगा या मुकाबले को पांच ओवर के भीतर जितना होगा जोकि मुश्किल लग रहा है। 

ऐसे में न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का माना जा रहा है। न्यूजीलैंड से फाइनल में पहुंचती हैं तो वह चौथे पायदान पर रहेगी और उसका सामना पहले पायदान पर मौजूद भारत से होगा। 2019 की तरह भारत एक बार फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खेलेगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, भारत के लिए यह मुकाबला इतना आसान नहीं रहने वाला है। नॉकआउट मुकाबलें में हमेशा न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को परेशान किया है। 2019 का विश्व कप का सेमीफाइनल देखें या फिर 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला। इससे पहले लीग चरण के लिए भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था जहां भारत ने उसे हराया था। हालांकि भारत को यह न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप में 2003 के बाद मिली थी। 

यही कारण है की टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड एक बड़ी चुनौती हो सकती है। इसका बड़ा कारण यह भी है कि न्यूजीलैंड के पास अच्छे बल्लेबाज तो है ही, उसकी गेंदबाजी भी दमदार है। टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन ने टीम को मजबूती दी है। वही बैटिंग भी नंबर एक से नंबर 10 तक जाती है यानी कि रचिन रविंद्र से लेकर टिम साउदी तक न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा और उनकी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। न्यूजीलैंड की बैटिंग ऑर्डर और इन्फॉर्म बल्लेबाजों को देखते हुए भारत को रणनीतिक तौर पर अपनी तैयारी को मजबूत करना पड़ेगा। भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन उसके लिए न्यूजीलैंड अब एक बड़ी चुनौती रहने वाली है। 

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments