Sunday, June 4, 2023
spot_img

WTC Final 2023: ICC ने प्राइज मनी का किया ऐलान, जानें विजेता और उपविजेता को मिलेंगे कितने करोड़

ANI

आईसीसी की ओक से इसका ऐलान किया जा चुका है। दी गई जानकारी के मुताबिक भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के विजेता को 16 लाख डॉलर ईनामी राशि के तौर पर मिलेंगे जबकि उपविजेता को आठ लाख डॉलर दिये जायेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची है। हालांकि, पिछले फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथो हार का सामना करना पड़ा था। बड़ा सवाल यह है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने वाली टीम को पुरस्कार के रूप में कितनी राशि मिलेगी। आईसीसी की ओक से इसका ऐलान किया जा चुका है। दी गई जानकारी के मुताबिक भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के विजेता को 16 लाख डॉलर ईनामी राशि के तौर पर मिलेंगे जबकि उपविजेता को आठ लाख डॉलर दिये जायेंगे। 

डब्ल्यूटीसी के पिछले संस्करण के लिए पुरस्कार राशि में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जब न्यूजीलैंड ने भी 16 लाख डॉलर कमाए थे। टूर्नामेंट की ईनामी राशि उतनी ही है जितनी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2019-21 की थी। उस समय केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने 16 लाख डॉलर ईनामी राशि और चमचमाती गदा जीती थी। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की कुल 38 लाख डॉलर ईनामी राशि में से सभी नौ टीमों को हिस्सा मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका को 2021-23 में तीसरे स्थान पर रहने के लिये 450000 डॉलर मिलेंगे। इंग्लैंड को चौथे स्थान पर रहने के 350000 डॉलर मिलेंगे। श्रीलंका को पांचवें स्थान पर रहने के दो लाख डॉलर दिये जायेंगे। बाकी टीमों को एक एक लाख डॉलर मिलेंगे।

अब देखना यह होगा कि कौन सी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने में कामयाब होती है। क्या भारत आईसीसी टूर्नामेंटों में अपने ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करने में सक्षम होगा या ऑस्ट्रेलिया अपने कैबिनेट में एक और ट्रॉफी जोड़ने के लिए बहु-देशीय आयोजनों में हावी रहेगा? भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि लगातार दूसरी बार इससे टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचकर उनकी टीम के खिलाड़ियों ने अपने जज्बे का शानदार नमूना पेश किया विशेषकर तब जबकि टीम 2021 में खिताबी मुकाबले में हार गई थी। रोहित ने कहा,‘‘ साउथम्पटन में पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद हमने तुरंत ही एकजुट होकर अगले चक्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी।’’

अन्य न्यूज़




Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments