Saturday, June 3, 2023
spot_img

Alert on ATM Booth: एटीएम बूथ पर रहें सतर्क, परेशानी में यहां के हेल्पलाइन नंबर पर न करें भरोसा, हो सकती है ठगी

Publish Date: | Sun, 26 Mar 2023 10:04 AM (IST)

Alert on ATM Booth: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में ठग गैंग सक्रिय है। अगर आप एटीएम बूथ पर रुपये निकालने के लिए जा रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। पहले एटीएम में कार्ड लगाने वाले स्लाट को जरूर देख लें, इसके बाद अगर यहां किसी परेशानी में फंस जाएं तो यहां लगे हेल्पलाइन नंबर पर भरोसा न करें, अपने बैंक की आफीशियल बेवसाइट से हेल्पलाइन नंबर निकालकर उससे मदद लें। अगर आपने यहां लिखे नंबर पर काल किया तो हो सकता है ठगी हो जाए। मुरार में ऐसी घटना हो चुकी है, जिसमें बुजुर्ग के साथ 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…किस तरह ठगी कर रही यह गैंग, कैसे बचा जा सकता है, अगर आप फंस जाएं तो कैसे लें मदद।

ऐसे ठगी कर रही गैंग :

– यह गैंग एटीएम में उस स्लाट का स्क्रू ढीला करती है, जहां डेबिट कार्ड लगाया जाता है या स्वैप किया जाता है। इसमें कार्ड लगाते ही वह मशीन के अंदर गिर जाता है। यह गैंग इस स्क्रू को ढीला करती है।

– एटीएम बूथ में जो हेल्पलाइन नंबर लिखा होता है, उसकी जगह इस गैंग में शामिल ठग अपना मोबाइल नंबर लिख देते हैं। लोगों को लगता है, यह नंबर बैंक का एटीएम का मेंटेनेंस करने वाली कंपनी का है। लोग इस नंबर पर काल कर देते हैं। इसके बाद जैसे ही लोग काल करते हैं तो यह लोग सारी जानकारी ले लेते हैं, यहां तक कि गोपनीय पिन भी पूछ लेते हैं। झांसा देते हैं, कंपनी का इंजीनियर आएगा और मशीन खोलकर डेबिट कार्ड निकाल लेगा। इसके बाद आपको ब्रांच से कार्ड मिल जाएगा।

– लोग निश्चिंत हो जाते हैं कि अब उन्हें कार्ड वापस मिल जाएगा, जैसे ही लाेग जाते हैं तो यह लोग पहुंच जाते हैं। एटीएम खोलकर उसमें से कार्ड निकाल लेते हैं, गोपनीय पिन सहित अन्य जानकारी इनके पास होती है। इससे पूरा खाता खाली कर देते हैं। लोगों को पता तब लगता है, जब उनके मोबाइल पर रुपये निकलने के मैसेज आते हैं।

ऐसे बचें और फंस जाएं तो ऐसे बचाएं अपना पैसा:

– जब तक यह गैंग पकड़ी नहीं जाती, आप सबसे पहले एटीएम बूथ पर जाएं और कार्ड लगाने वाले स्लाट पर नजर डालें, उसे अच्छे से देख लें।

– अगर आपका कार्ड अंदर गिर जाए या फंस जाए तो सबसे पहले अपना कार्ड ही ब्लाक करवाएं। इसके लिए बैंक की आफीशियल बेवसाइट पर जाकर या अपनी पासबुक में लिखे हेल्पलाइन नंबर को पूछकर उस पर काल करें। यह सबसे सुरक्षित तरीका है। कार्ड ब्लाक होने पर रुपये नहीं निकाले जा सकते।

– ऐसी घटना अगर हो जाए तो सीधे संबंधित थाने, सायबर सेल या क्राइम ब्रांच में संपर्क करें।

पहले पकड़ी गई थी गैंग: इस तरह से ठगी करने वाली गैंग पहले भी पकड़ी जा चुकी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस गैंग को पकड़ा था। इसी तरह से इन लोगों ने गोला का मंदिर, मुरार और हजीरा में ठगी की थी।

इधर…महिला ठग भी बन रही मुसीबत, सतर्क रहें

– बाजार में महिला ठग भी सक्रिय हैं। इन महिला ठगों ने अलग-अलग तरह से झांसा देकर दो महिलाओं को ठगा है। लेकिन महिला ठग पकड़ी नहीं गई हैं। लश्कर के बाजारों में इस तरह से ठगी करने वाली महिला ठग सक्रिय हैं।

Posted By: anil tomar

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments